मदरलैंड संवाददाता, जमुआ
गिरिडीह। सार्वजनिक जन वितरण की दुकान से रात के अंधेरे में 36 बोरी चावल को कालाबाजार में खपाते शुक्रवार की रात ग्रामीणों ने धर दबोचा।मामला हीरोडीह थाना क्षेत्र के बदडीहा01 की है सरस्वती स्वयं सहायता समूह बदडीहा01 के नाम से वहाँ एक पी डी एस केंद्र संचालित है समूह संचालक द्वारा चावल वितरण में कोताही से लोग तंग आकर लोगों ने इसके पी डी एस दुकान से चल रहे कालाबाजार के गोरख धंधे को उजागर करने का प्लान बनाया।इसी के तहत लोग उक्त पी डी एस पर नजर रखना शुरू किया।तभी तो शुक्रवार की देर रात ज्योंहि उक्त समूह द्वारा 36 बोरी चावल की खेप बाहर भेजने की कवायद शुरू किया तो ग्रामीणों ने इसपर हल्ला बोल दिया
ऐन मौके पर ग्रामीणों ने 36 बैग चावल पकड़ लिया और हीरोडीह पुलिस को सुचना कर दिया
हीरोडीह थाना प्रभारी आर एस पांडेय दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और चावल को बरामद कर थाना ले गए।घटना की सूचना पाकर जमुआ के सी ओ रामबालक कुमार एवं एम ओ शिवकुमार राम बदडीहा 01 पहुंचे और मामले की जांच कर सी ओ ने एम ओ से उक्त समूह की डीलरशिप रद्द करने का निर्देश दिया।इस बाबत एम ओ शिव कुमार राम ने कहा कि जांच किया गया है।आवश्यक रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई की जाएगी।
ग़ौरतलब हो कि सरस्वती स्वयं सहायता समूह के नाम पर डीलरशिप के लिए अनुज्ञप्ति प्राप्त है।उस समूह की अध्यक्ष सरस्वती देवी,सचिव अंजू वर्मा एवं कोषाध्यक्ष सरिता कुमारी है।
ग्रामीणों ने उक्त समुह की डीलरशिप तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग किया है।पुलिस ने इस गोरखधंधे में शामिल राजेश वर्मा को पकड़कर थाने ले गयी है।समूह की अध्यक्ष सरस्वती देवी ने बतलाया कि समूह द्वारा पी डी एस केंद्र का संचालन सही तरीके से कर रही हूं।पर कुछ गांव में पेड़ को लेकर विवाद की वजह से झूठा आरोप लगाया गया है।सचिव रंजू वर्मा ने कहा चावल को कालाबाजार में खपाने की बात सरासर गलत है ।इस बाबत चश्मदीद एवं ग्रामीणों की अगुवाई कर रहे पप्पू वर्मा ने कहा कि शुक्रवार रात साढ़े दस बजे वह शौच के लिए घर से निकला तो पी डी एस दुकान के सामने गाड़ी में चावल लोड करते देखे।मामला समझते ही उन्होंने गांववालों को इकट्ठा किया।गांववालों ने पुलिस को सुचना किया तबतक चावल की गाड़ी लेकर शंकर महतो तुलसीडीह भाग गया।ग्रामीणों ने कहा कि शंकर महतो पीडीएस का चावल इकठा कर खपाता है पकड़े गए चावल उक्त व्यक्ति अपने गोहाल में छुपा कर रखा हुआ था चावल पकड़ने के अभियान में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि विवेकानंद सिन्हा पंसस प्रतिनिधि राजेश वर्मा भी शामिल थे वही शंकर वर्मा ने कहा कि लोग मुझे फ़साने के लिए मेरा सुनसान गोहाल में पीडीएस का चावल फेककर भाग निकला है
फ़ोटो पीडीएस का चावल छुपाया हुआ को लोड करते हुए
पीडीएस दुकान के जाँच के बाद आपस मे बात करते सीओ एम ओ एंव थानेदार गोहाल से निकालते चावल