मदरलैंड संवाददाता,
गोपालगंज। कटेया कब थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम ने रविवार को सिधरियां,कुबरही व रूपीबगही में छापेमारी की।इस दौरान तीनों गांवों में धंधेबाजों द्वारा बड़े पैमाने पर शराब बनाये जाने का मामला सामने आया। छापेमारी के दौरान सिधरियां पासी टोला में धंधेबाजों के घरों के आस-पास जमीन के अंदर रखी 50 टीन से अधिक अर्धनिर्मित कच्ची शराब बरामद की गयी,जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। तीनों गांवों में करीब 150 टीन कच्ची शराब व कई भट्ठियों को नष्ट किया गया। इधर,छापेमारी की भनक लगते ही धंधेबाज घर छोड़कर फरार हो गये। छापेमारी के दौरान थानाध्यक्ष के साथ पंचदेवरी पिकेट प्रभारी सुनील कुमार,एएसआइ प्रदीप कुमार,सुरेंद्र कुमार आदि पदाधिकारियों ने इन गांवों के चारो ओर खोतों की भी तलाशी ली।जहां-जहां कच्ची शराब मिली, नष्ट कर दिया गया। कई घरों में भी छापेमारी की गयी,लेकिन धंधेबाज फरार थे। इससे पूर्व भी जिले के वरीय पदाधिकारियों की टीम ने सिधरियां गांव में छापेमारी की थी.छापेमारी के दौरान शराब की आधा दर्जन भट्ठियों को ध्वस्त किया गया था। कई घरों से बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की गयी थी। धंधेबाजों पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी । इसके बाद भी यहां अवैध शराब का कारोबार अनवरत जारी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्व में की गयी कार्रवाई के बाद फिर यहां शराब बनाने व बेचने का धंधा शुरू हो गया है.छापेमारी में मामला सही पाया गया। अभी भी इन गांवों में कुछ कारोबारी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस की टीम उनकी तलाश शुरू कर दी है। यहां धंधेबाजों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जायेगा। इस धंधे में शामिल किसी को नहीं बख्शा जायेगा। इन सभी लोगों पर कार्रवाई तय है।