मदरलैंड संवाददाता मुरलीगंज।
मुरलीगंज थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी और पुलिस कर्मियों के द्वारा शुक्रवार को स्वास्थ्य कर्मियों को पीएचसी में तालियाँ से स्वागत करते हुए फूलों की बारिश कर हौसला बढ़ाने का काम किया है। इस सराहनीय कार्य के लिए पीएचसी प्रभारी के अलावे सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने आप में अभिभूत महसूस किया। पुलिस कर्मियों के कार्यों का जमकर प्रशंसा किया। इस दौरान पीएचसी प्रभारी डॉ संजीव कुमार ने कहा कि हमारा समाज आज भी सच्चाई को छोड़ अफवाहों पर विश्वास करते हैं। जबकि सरकार ने विभिन्न माध्यमों से जन जन को कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक कर रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को यह लगता है कि डॉक्टर के पास जाएंगे तो संक्रमित हो जाएंगे। जबकि एक डॉक्टर किसी मरीज को हर हाल में बचाना चाहते हैं। वही इस दौरान थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि धरती पर अगर भगवान है तो वो डॉक्टर है। उन्होंने कहा कि समाज को संदेश देना चाहते हैं कि जब हमलोग डाॅक्टर का सम्मान करते हैं तो आपके घर तक पहुंचने वाले डाॅक्टरो का सम्मान करें। जिससे और भी ऊर्जा के साथ कोरोना वायरस से डटकर मुकाबला कर सके।
इससे पहले थाना परिसर में थानाध्यक्ष ने सभी मिडिया कर्मियों को पूष्प की बारिश कर हौसला बढ़ाने का काम किया है। थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस रोकथाम के कार्यों में बराबर की भूमिका निभाने वाले सभी मिडिया बन्धुओ का हम सभी सम्मान करते हैं। जो विकट परिस्थिति में भी कदम से कदम मिलाकर समाज नई दिशा देने का करते हैं। इस दौरान थाना के सभी पुलिस कर्मी सहित सभी मिडिया कर्मियों मौजूद थे।