पुलिस ने हथियार तस्करों को धरदबोचा क्राइम ब्रांच ग्वालियर ने दो तस्कर को अवैध 8 पिस्टल मय मैग्जीन व जिंदा राउण्ड सहित किया गिरफ्तार
ग्वालियर(ईएमएस) पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित
सांघी, द्वारा दिये गये निर्देषों के परिपालन में अति0 पुलिस
अधीक्षक ग्वालियर षहर पष्चिम/अपराध सत्येन्द्र सिंह तोमर एवं उप पुलिस
अधीक्षक अपराध रत्नेष तोमर तथा श्री विजय भदौरिया द्वारा अपने
अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अवैद्य हथियार एवं फरारी
बदमाषों की धरपकड़ हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिये निर्देषित
किया गया था।
जिले मे अवैद्य हथियारों के तस्करों एंव इनामी फरारी बदमाषों पर
कार्यवाही हेतु डीएसपी अपराध
श्री विजय भदौरिया के
मार्गदर्षन में की जा रही
कार्यवाही के दौरान
आज पुलिस
अधीक्षक ग्वालियर को जरिए
मुखबिर सूचना मिली कि दो
व्यक्ति हथियारां की सप्लाई
करने ग्वालियर में आ रहे
है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर
द्वारा उप पुलिस अधीक्षक अपराध विजय सिंह भदौरिया को क्राइम ब्रांच की
टीम गठित कर उक्त सूचना की तस्दीक हेतु लगाये जाने के लिये निर्देषित
किया। उप पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा दिये गये निर्देषों के पालन मे
थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरी0 दामोदर गुप्ता ने क्राइम ब्रांच की
टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान वरैठा पुल भिण्ड ग्वालियर रोड़
के पास घेराबंदी कर दो संदिग्ध व्यक्ति को धरदबोचा। जिनकी तलाषी
लेने पर उनके पास से 08 देषी पिस्टल 32 बोर की मय मैग्जीन व 02 जिंदा
राउण्ड 32 बोर के जप्त किये गये। उक्त तस्करों से पिस्टलों के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि वे यह पिस्टलें भिण्ड से लाकर ग्वालियर
के आस-पास के क्षेत्र में 20-25 हजार रूपये मे बिक्री करते। क्राइम ब्रांच
ग्वालियर द्वारा उक्त तस्करों के विरूद्ध थाना क्राइम ब्रांच में आर्म्स एक्ट
के तहत अपराध पंजीवद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया।
बरामद हथियार – 08 पिस्टल 32 बोर की मय मैग्जीन एवं 02 जिंदा राउण्ड
32 बोर।

Previous articleदेव-दीपावली के मौके पर पीएम मोदी का अन्नदाता को संदेश, कानून के नाम पर सिर्फ भ्रम फैलाया जा रहा
Next article01 दिसंबर 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here