मदरलैंड संवाददाता,अररिया
अररिया – कोरोना वायरस से संघर्ष की लड़ाई में कई जगहों पर पुलिस व चिकित्सकों पर पथराव किया जा रहा है। उनके साथ बदसलूकी की घटनाएं सामने आ रही है। ऐसे समय में फारबिसगंज में शनिवार को वार्ड पार्षद की पहल पर पटेल चौक पर स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस व सफाई कर्मियों पर पुष्प वर्षा करते हुए उनका हौसला आफजाई किया गया। जैन धर्मशाला के समीप स्थित सड़क मार्ग से जैसे ही थानाध्यक्ष कौशल कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व बलों ने गुजरना शुरू किया वैसे ही शारीरिक दूरी बनाकर पहले से खड़े मौजूद महिलाएं व लोगों ने उन लोगों पर पुष्प वर्षा करना शुरू कर दिया। इस दौरान लोगों ने पुलिसकर्मियों को मिठाई के डब्बे भी दिए और उनके जज्बे को सलाम किया। वहीं सफाई कर्मियों को भी माला पहनाकर मिठाई के डब्बा दिया गया। लोगों की इस पहल पर पुलिस पदाधिकारी व सफाईकर्मी भी भाव विभोर हो गए। मौके पर मौजूद वार्ड पार्षद शिवाली रंजन व भाजपा नेता रंजन साह ने कहा कि घर बैठे स्थानीय वार्ड के लोगों ने मोबाइल पर संपर्क करते हुए ऐसे कठिन समय में लोगों की सेवा में लगे हुए पुलिस व स्वास्थ्य कर्मियों की हौसला आफजाई की।

















