मदरलैंड संवाददाता, बिस्फी मधुबनी

मधुबनी जिला के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र में सड़क एवं पुल निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमें संवेदक के द्वारा लूट खटोस मचा देने कि मामला प्रकाश में आई है। मामला बिस्फी प्रखण्ड क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना वर्ल्ड बैंक के तहत प्रखंड क्षेत्र के पथ नाम बलहा घाट से कमलाबारी पूर्वी गांव तक को जाने वाली सड़क निर्माण का कार्य की गई हैं जो सड़क निर्माण कार्य में भी लूट खसोट मचाई गई है, कुछ दिन पहले बनाए सड़क अभी हो क्रैक की इस्थित में नजर आ रही हैं। इसी बीच में एक पुल निर्माण किया जा रहा हैं। जिसमें देखा की संवेदक गोविन्द झा के द्वारा लूट का खसोट की जा रही हैं। जब इस कार्य पर मीडिया कर्मी को नजर पड़ी तो देखा गया कि पुल निर्माण कार्य में घोर अनिमियत्ता  की जा रही है जिसमे घटिया गिट्टी में मिट्टी की मिलावट एवं सीमेंट बालू का कोई मेल नहीं थी। जहां केवल पानी से लतपत मैटेरियल से पुल निर्माण कार्य किया जा रहा था। वैसे पुल बनने से टिकावट में खोंट हैं। जहाँ लोगों में आक्रोश ब्याप्त हैं. इस सम्बन्ध में स्थानीय ग्रामीण मो0 असलम ने बताया कि सड़क एवं पुल निर्माण कार्य में गुणवक्ता के साथ नहीं की जा रही हैं। वहीं इस सम्बन्ध में दूरभाष के द्वारा कार्यपालक सहायक अभियंता से पूछे जाने पर कहा मामला मेरे संज्ञान में नही थीं हम देख लेते हैं कि बात बताई गई।

Click & Subscribe

Previous articleडीलर की मनमानी से लाभुक परेशान अनाज में कर रहे हैं कटौती।
Next articleनही थम रहा है शराब का कारोबार,शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here