पूरे देश में आज महाशिवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सहित कई राजनेताओं ने देशवासियों को इस पावन पर्व की बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। बाबा भोलेनाथ के आशीर्वाद से सभी देशवासियों के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और सौभाग्य आए। ऊँ नम: शिवाय!’

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।महादेव से भारत की निरंतर खुशहाली की प्रार्थना करता हूँ। हर हर महादेव।’ वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट में लिखा कि, ‘देवाधिदेव महादेव की आराधना को समर्पित ‘महाशिवरात्रि’ के पवित्र पर्व की सभी भक्तों को असंख्य शुभकामनाएं। भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना है कि वे हमें अपने आशीर्वाद से अभिसिंचित करें और समस्त जगत का कल्याण करें। ‘हर हर महादेव’।’

वहीं लगातार तीसरी बार दिल्ली के सीएम बनने वाले अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आप सभी को शुभकामनाएं। आपको बता दें कि महाशिवरात्रि पूरे भारत में हर्षो उल्लास से मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव शंकर का विवाह मां पार्वती से हुआ था। आज के दिन देशभर के शिवालयों में विशेष पूजा अर्चना होती है।

Previous articleLIVE: Media briefing by Sambit Patra at BJP HQ, Delhi
Next articleचीन में कोरोना वायरस से 29 विदेशी संक्रमित : अधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here