अर्जुन कुमार मुनि : बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी और उसका बाइक लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि युवक भवानीपुर से अपनी बाइक की सर्विसिंग कराकर घर लौट रहा था कि रास्ते में अपराधियों ने उसके सीने में गोली मार दी। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। घटना भवानीपुर बलिया ओपी क्षेत्र के करमनचक नहर पर मंगलवार अपराह्ण 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है। मृतक युवक की पहचान मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के रही चटनमा गांव निवासी निशिकांत साह के पुत्र बीरबल साह (21 वर्ष) के रूप में हुई है। जिसकी पहचान उसके जेब में मिले आधार कार्ड से की गई है।

युवक की घटनास्थल पर मौत
सूचना मिलते ही बलिया ओपी के नए प्रभारी मो. इलियास, भवानीपुर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल आदि पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर घटना की जांच की। बलिया ओपी प्रभारी मो. इलियासने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। परिजनों के अनुसार युवक बीरबल अपनी अपाची गाड़ी की सर्विसिग कराने भवानीपुर आया था। लौटने के दौरान करमनचक नहर पर अपराधियों ने उसके सीने में गोली मार दी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई और अपराधी उसका बाइक लेकर फरार हो गया।

पुलिस जांच में जुटी
वहीं,कुछ लोगों ने पुलिस को यह भी बताया है कि युवक के साथ एक और व्यक्ति था। अब यह जांच के बाद ही पता चलेगा कि युवक अकेला था या उसके साथ कोई और भी था। पुलिस युवक की लाश कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है। बलिया ओपी क्षेत्र के लोगों ने बताया कि भवानीपुर थाना क्षेत्र एवं बिहारीगंज थाना क्षेत्र के इस सीमावर्ती क्षेत्र के नहर के पास कई बार ऐसी घटनाएं हुई है। सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण अपराधी घटना को अंजाम देकर आसानी से दूसरे जिले में प्रवेश कर जाता है। वहीं,जहां इस वारदात को अंजाम दिया गया है, नहर होने के कारण वहां सुनसान भी रहता है। इसलिए अपराधी इसका फायदा उठाते हैं। आसपास के लोगों ने बताया कि दो जिलों की सीमा होने के कारण नहर के बीचो-बीच जंगली क्षेत्र होने की वजह से लोगों का आना-जाना भी कम ही होता है। इधर,भवानीपुर थाना के नए थानाध्यक्ष सुभाष मंडल ने बताया कि पुलिस परिजनों से बातचीत कर पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। अब तक परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है। पुलिस हत्या के कारणों की हर बिन्दुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

Previous articleश्रीनगर प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय जगेली में मनाया गया संविधान दिवस एवं नशा मुक्ति दिवस
Next articleजम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मुर्मू ने गठित की कमेटी, लोकायुक्त एक्ट को अमल में लाने से पहले हर पहलू पर कर रही है कवायद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here