मदरलैंड संवाददाता, बेतिया
नरकटियागंज राष्ट्रीय आज़ाद मंच बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष मृत्युंजय गौतम उर्फ गोलू सहित 10 जिलों के अध्यक्षों ने भी पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुमार मिश्र के समर्थन में पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया है। ज्ञात हो कि बुधवार की शाम लंबे समय से नाराज चल रहे विशाल कुमार मिश्र ने राष्ट्रिय अधिकारियों पर कई आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.उसके बाद से ही विशाल के समर्थन में लगातार इस्तीफ़ो का दौर जारी है इस कड़ी में शुक्रवार को प्रदेश उपाध्यक्ष गोलू मिश्र,प्रवक्ता शुभम कुमार सहित दस जिलों के अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मुजफ्फरपुर जिला अध्यक्ष रोहित राज ,मोतिहारी जिला अध्यक्ष संदीप स्वर्णी, शिवहर जिला अध्यक्ष आदर्श सिंह,गोपालगंज के जिला अध्यक्ष आदित्य कुमार यादव, पटना जिला अध्यक्ष अमित सिंह,किशनगंज जिला अध्यक्ष जुबेर आलम, सिवान जिला अध्यक्ष चंचल कुमार ,बगहा जिलाध्यक्ष वसीम आलम,छपरा प्राभारी शिवम कुमार ,सीतामढ़ी प्राभारी मो.जी अहमद ने इस्तीफे की घोषणा कर अपने पूर्व अध्यक्ष विशाल कुमार मिश्र के साथ जाने का फैसला कर लिया है। वहीं पश्चिम चंपारण से नरकटियागंज के अध्यक्ष कृतिक राज,जिला प्रवक्ता आदित्य उत्कर्ष,संगठन मंत्री सुधांशु मिश्र,योगापट्टी प्रखंड अध्यक्ष निजामुद्दीन आलम एवं उपाध्यक्ष प्रदीप यादव,बेतिया उपाध्यक्ष राहुल कुमार,सफल गुप्ता,हर्ष कुमार,विशाल राज,रिशु कुमार,संजीव कुमार आदि ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है।इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष मृत्युंजय गौतम ने कहा कि मेरे सामाजिक जीवन की शुरुआत विशाल जी के नेतृत्व नहीं हुई है और उनके कार्य शैली से हमेशा मुझे प्रेरणा मिलती है,उनके कुशल व्यवहार से भी मै काफी प्रभावित हूं,लिहाजा वे जहां रहेंगे मैं अपनी पूरी टीम के साथ उनके साथ ही रहूंगा।वही मुजफ्फरपुर जिला अध्यक्ष रोहित राज ने कहा कि उनके तरह नेतृत्व क्षमता किसी और में नहीं है वे जहां भी जाएंगे हम पूरे मजबूती के साथ उनके नेतृत्व में कार्य करने को तैयार है.उनका हर निर्णय हमारे लिये सर्वमान्य है।वही पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुमार मिश्र के सोशल मीडिया हैंडल पर भी लोगों ने समर्थन में अपना विचार रखा है। इसमें बदलाव फाउंडेशन के अध्यक्ष राज मिठू गुप्ता ने लिखा है कि आपने (विशाल) इस मंच को बहुत मेहनत से सींचा था, आपके कुशल नेतृत्व में और आपके कड़ी मेहनत के बदौलत आजाद मंच का नाम हुआ था।जबकि विश्व बंधुत्व के अध्यक्ष राहुल मिश्र ने विशाल को शाबाशी देते हुए लिखा कि स्वागत योग्य निर्णय, चंपारण की धरती गुलामी नहीं करती किसी की,यहां क्रांतिकारी जन्म लेते हैं और क्रांति हमारी विरासत है, क्रांति ही हमारा इतिहास है। जबकि विहिप के नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता ने कहा कि विशाल जी ने निर्णय लिया है तो काफी सोच समझ कर ही लिये होंगे। मैं तो पहले दिन से ही मंच के प्रति उनकी निष्ठा देखते आया हूं हमने उन्हें रात के 12 बजे तक शहर में बैनर लगाते भी देखा है और किसी आंदोलन को लेकर पूरा दिन शहर का चक्कर लगाते भी, अगर बिहार में राष्ट्रीय आज़ाद मंच नाम कोई जानता है तो वह विशाल जी की ही देन है। वही योगापट्टी अध्यक्ष निजामुद्दीन ने लिखा की हम इस संगठन में केवल आपके लिए जुड़े हैं अगर आप छोड़ देंगे तो हम लोग भी नहीं रहेंगे। बगहा से युवा समाजसेवी मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि विशाल जी एक कुशल युवा हैं, उनके लिए मंच कोई बड़ी विषय नहीं वे जहां रहे वही पर एक मंच तैयार हो जाता है। नरकटियागंज निवासी रवि चौबे ने लिखा है कि अचानक इस्तीफा देकर उन्होंने हम सबको चकित कर दिया है श्री मिश्र ने अपने कैरियर का अनमोल समय देकर राष्ट्रीय आज़ाद मंच को बहुत आगे तक ले गए हैं। मंच के जिला प्रवक्ता आदित्य उत्कर्ष ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष विशाल कुमार मिश्र जी ही बिहार में आजाद मंच के जन्मदाता है और हमेशा रहेंगे भी,वे संगठन के प्रबल स्तंभ हैं उन्हें अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए खैर उनकी जो भी निर्णय होगा हम उनके साथ है। नरकटियागंज अध्यक्ष कृतिक राज ने अपने इस्तीफे का घोषणा करते हुए कहा कि संगठन में मैं केवल श्री मिश्र के कुशल नेतृत्व के कारण ही था,जब वही नहीं रहेंगे तो हमारे रहने का कोई अधिकार नहीं बनता है “वे जहां हमारा मंच वहाँ” का नारा भी कृतिक ने दिया।वही अभिषेक ने लिखा है कि पिछले कुछ वर्षों में श्री मिश्र ने अपने कुशल नेतृत्व से संगठन को जिस स्तर पर पहुँचाया है, वो बहुत प्रसंसनीय है। वैसे संगठन से उनके इस्तीफा का फैसला थोड़ा असहज करता है लेकिन सबके हित में समझ से ही उन्होंने फैसला लिया होगा। वही मंच के नौतन सचिव प्रिंस प्रियदर्शनी ने लिखा कि विशाल जी कोई और मंच बनाए हम सब आपके साथ हैं और हर कदम पर साथ रहेंगे।भा.आ.म कार्यकर्ता भास्कर भारद्वाज ने लिखा कि श्री मिश्र कुशल नेतृत्व की क्षमता रखते हैं हम सब सदा उनके साथ हैं वे सदा बुलंदी के चोटी पर विराजमान रहेंगे। महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय के छात्र नेता अंसार खान ने कहा कि विशाल जी का निर्णय बहुत ही दुखद है,इससे राष्ट्रिय आजाद मंच के उज्ज्वल भविष्य को नुकसान हो सकता है क्यूंकि आज चम्पारण मे जिस आजाद मंच को लोग जानते है उसका श्रेय विशाल जी को ही जाता है विशाल जी इस संगठन को उचाई तक पहूचाने के लिये बहुत जद्दोजहद किये है.इनका अचानक इस्तीफे का निर्णय लेना संगठन के लिये अपूरणीय क्षति साबित होगा।वही पूर्व अध्यक्ष विशाल कुमार मिश्र ने कहा कि किसी के आने जाने से किसी भी संगठन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।हालांकि इस्तीफे के बाद जोरदार समर्थन और स्नेह समाज से मिल रहा है,मैं उन सभी का आभारी हूँ।भविष्य के संदर्भ में निर्णय लें चूका हूँ,और अपने करीबियों के साथ भारतीय आज़ाद मंच को शिखर पर पहुचाने का निर्णय कर कार्य भी शुरू कर दिया है।जो लोग भी साथ आएंगे उन्हें उचित सम्मान और स्थान देने का वचन भी लिया है हम लोगों ने,बिहार प्रदेश के तामाम छोटे बड़े मुद्दों को अब भारतीय आज़ाद मंच के माध्यम से ही उठाया जाएगा।