मुम्बई । पूर्व केंद्रीय मंत्री जयसिंह गायकवाड़ पाटिल भाजपा छोड़ राकांपा में शामिल हो गए। उन्होंने राकांपा कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष शरद पवार की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा। इस दौरान उप मुख्यमंत्री अजीत पवार और राकांपा के अन्य मंत्री भी मौजूद थे।
पाटिल ने एक बयान में कहा, ‘‘भाजपा अपने लोगों के काम की सराहना नहीं करती है, इससे अच्छे कार्यकर्ता हतोत्साहित होते हैं। मैंने ऐसे दल के लिए काम नहीं करने का फैसला लिया जहां घुटन महसूस होती हो। राकांपा में शामिल होने के बाद मैं आजादी की सांस ले पा रहा हूं।”
गायकवाड़ ने कहा कि वह राज्य विधान परिषद की औरंगाबाद संभाग से स्नातक निर्वाचन सीट के लिए चुनाव में राकांपा उम्मीदवार सतीश चव्हाण को ‘‘रिकॉर्ड तोड़” वोट दिलवाने के लिए काम करेंगे।

Previous article मेकर्स ‎फिल्म ‘राधे’ को ईद 2021 पर रिलीज करने की कर रहे प्ला‎निंग
Next article हताशा में भाजपा सत्ता का दुरूपयोग करने लगी है – शिवसेना विधायक पर कार्रवाई पर बोले पवार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here