नई दिल्ली। दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री पी रंगराजन कुमारमंगलम की पत्नी किट्टी कुमारमंगलम बीती रात हत्या कर दी गई। 67 साल की किटी कुमारमंगलम की हत्या उनके दिल्ली स्थित आवास पर की गई। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घर के अंदर लूट की नीयत से घुसे बदमाशों ने किट्टी कुमारमंगलम की हत्या कर दी। वह वसंत विहार स्थित अपने आवास में दूसरी मंजिल पर रहती थीं। उनके पति पी रंगराजन कुमारमंगलम, अटल सरकार में मंत्री थे और उनकी मौत कैंसर से हो गई थी। वारदात के समय किटी कुमारमंगलम अपनी मेड के साथ घर में अकेली थीं और मौके का फायदा उठाकर आरोपियों ने उनकी हत्या कर दी। नौकरानी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात करीब 9 बजे धोबी आया, तो उसने दरवाजा खोल दिया, फिर धोबी उसे खींच कर बगल के कमरे में ले गया और बांध दिया। तभी दो और लड़के दाखिल हुए और उन्होंने किट्टी की हत्या कर दी। बता दें कि किटी कुमारमंगलम सुप्रीम कोर्ट में वकील रह चुकी हैं। उनका बेटा कांग्रेस का नेता है और इस घटना की जानकारी मिलते ही वह बेंगलुरु से दिल्ली के लिए रवाना हो चुकं हैं।

Previous articleसुप्रीम कोर्ट से बोला महाराष्ट्र चुनाव आयोग अगर जमीनी स्थिति ठीक रही तो कराएंगे उपचुनाव
Next articleसीएम योगी का आदेश 12 जुलाई तक यूपी में छुट्टियों पर रोक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here