नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 1983 की विश्व विजेता टीम के सदस्य चेतन शर्मा को टीम इंडिया का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है। बीसीसीआई ने इसका ऐलान गुरुवार रात को किया। चयन समिति में शर्मा के अलावा अभय कुरुविला, देबाशीष मोहंती, हरविंदर सिंह और सुनील जोशी शामिल हैं। ये सभी चयनकर्ता अपने समय के गेंदबाज रहे हैं।
क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (सीएसी) ने मदन लाल की अध्यक्षता में साक्षात्कार के लिए खिलाडिय़ों को बुलाया था। सीएसी ने इसके साथ ही शर्मा को चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर मुहर लगा दी। उनके अलावा पूर्व तेज गेंदबाज अभय कुरुविला और देवाशीष मोहंती भी टीम इंडिया की सेलेक्शन कमेटी में शामिल किए गए हैं। इनके अलावा हरविंदर सिंह और सुनील जोशी पहले से चयन समिति का हिस्सा है। शर्मा इन सभी में सीनियर है। सीएसी चयनकर्ताओं के कार्यकाल की समीक्षा एक साल बाद करेगी। टीम इंडिया की नई चयन समिति का कार्यकाल इंग्लैंड सीरीज से शुरू होगा। इंग्लैंड और भारत के बीच 5 फरवरी से सीरीज खेली जाएगी। उल्लेखनीय है कि चयनकर्ताओं की दौड़ में अजित अगरकर, मनिंदर सिंह, नयन मोंगिया, एसएस दास और राणादेव बोस ने भी साक्षात्कार दिया था।

Previous article भावेश, डेनिम, नील व पराक्रम क्वाटर फायनल में –
Next article वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किसानों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का संबोधन आज 11 बजे – :: सभी संबंधित अधिकारियों को कलेक्टर द्वारा आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश ::

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here