भोपाल । राजधानी की बाग सेविनया थाना पुलिस ने जनसंपर्क विभाग के पूर्व अपर संचालक जनसंपर्क राजेंद्र जोशी के बेटे उद्भव जोशी की हत्या के मामले में पुलिस ने चंद घंटो बाद ही अधेंकत्ल का राजफाश कर मृतक के दोस्त व रिटायर आयकर अधिकारी के बेटे अभिजीत साकल्ले को गिरफ्तार कर लिया था, जिसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। बतायसा गया है कि मृतक और आरोपी के बीच अच्छे दोस्ती थी। घटना से पहले अभिजीत ने शराब पीने और बात करने के लिए उद्भव जोशी को अपने घर बुलाया था। जहां एक युवती जो दोनों युवकों की कामन फ्रेंड थी, को लेकर विवाद शुरू हो गया। इस विवाद के दौरान गुस्से मे आकर आरोपी अभिजीत साकल्ले ने उद्वव को कूलर के वॉयर से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस सुत्रो के अनुसार आरेपी ने खुलासा किया है कि युवती को लेकर हुए विवाद में उद्भव ने उसे थप्पड़ मार दिया था, जिसके बाद गुस्से मे आकर उसने हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस आरोपी से यह पूछताछ करने भी जुटी है, कि कहीं अभिजीत ने योजना के तहत उद्भव को अपने घर बुलाकर तो हत्या नहीं की। वहीं जिस युवती की बात को लेकर हुए विवाद के बाद हत्याकांड को अंजाम दिया गया, पुलिस उससे भी पूछताछ की तैयारी मे है। हालांकि उक्त युवती के इस हत्याकांड में किसी भी तरह से शामिल होने की बात से पुलिस ने इंकार किया है। गौरतलब है कि राजेंद्र जोशी जनसंपर्क विभाग के पूर्व अपर संचालक थे, उनका छोटा बेटा उद्भव विद्या नगर स्थित एक टेलीकम्युनिकेशन कंपनी में एकाउंटेंट था।














