पूर्व तेज गेंदबाज सुदीप त्यागी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। सुदीप ने सोशल मीडिया पर खेल को अलविदा कहने की घोषणा की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘अभी तक जो मैंने फैसले किए, उसमें यह सबसे कठिन था क्योंकि यह अपने सपने को ‘गुडबाय’ कहना था।’ सुदीप ने कहा, ‘मैंने वह हासिल किया जो हर खिलाड़ी का सपना होता है देश का प्रतिनिधित्व करना।’.
साथ ही लिखा कि, ‘मैं पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिनके नेतृत्व में मैंने अपना एकदिवसीय मैच खेला था। मैं अपने आदर्श मोहम्मद कैफ, आरपी सिंह और सुरेश रैना का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। क्रिकेट को अलविदा कहना बहुत कठिन है पर जीवन में आगे बढ़ने के लिये हमें कभी न कभी ऐसा करना पड़ता है।’
उन्होंने कहा, ‘मैं बीसीसीआई के सभी अधिकारियों, मेरे कोच, टीम साथियों, टीम प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ का आभारी हूं। इसके साथ ही अंत में मैं अपनी पत्नी को शुक्रिया कहता हूं जो अच्छे और बुरे समय में मदद के लिए हमेशा मेरे साथ खड़ी रहीं। मेरी मां हर दिन मेरे लिए प्रार्थना करती हैं और मेरे परिवार के उन लोगों को भी धन्यवाद जिन्होंने मेरा सपोर्ट किया। ’
इस गेंदबाज ने 41 प्रथम श्रेणी मैचों में 109 विकेट हासिल किए हैं। इसके साथ ही 23 लिस्ट ए मैचों में 31 विकेट लिए हैं। जिसके बाद उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला था। वह 2009 और 2010 में आईपीएल का हिस्सा थे।
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद सुदीप को भारतीय टीम में खेलने का सुनहरा अवसर मिला था हालांकि वह अपनी जगह बना नहीं पाये। उन्होंने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली में अपना पदार्पण मैच खेला था। उस मुकाबले में इस गेंदबाज ने 6 ओवर में महज 15 रन दिए थे हालांकि अंपायरों ने खतरनाक पिच के चलते मैच बीच में ही रोक दिया।
सुदीप ने अपने करियर में चार एकदिवसीय खेले जिसमें उन्होंने तीन विकेट लिए। इसके अलावा 33 साल के खिलाड़ी ने एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेला है। भारत के लिये अंतिम बार वह 2010 में खेले थे। वह चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मिलाकर 14 इंडियन प्रीमियर लीग मैच खेल चुके हैं। सुदीप अब श्रीलंकाई प्रीमियर लीग में खेल सकते हैं।
अब मैदान पर नजर नहीं आयेंगे फुटबॉलर मैस्केरानो
अर्जेंटीना और बार्सीलोना के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर जेवियर मैस्केरानो ने खेल को अलविदा कह दिया है। मैस्केरानो ने 17 साल के शानदार करियर के बाद खेल से संन्यास लिया है। इस 36 साल के खिलाड़ी ने घरेलू टीम ‘रिवर प्लेट’ के साथ 2003 में अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने अपनी सुपरलीगा टीम एस्टुडियंटेस की अर्जेंटिनोस जूनियर्स के खिलाफ लीग मैच में 0-1 की हार के बाद खेल से संन्यास की घोषणा की।
मैस्केरानो ने कहा, मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। आज मुझे लगा कि इसे जारी रखने में मुझे परेशानी हो रही है। मैं अपने को अर्जेटीना वापस लाने वाले एस्टुडियंटेस का अनादर नहीं करना चाहता था। मैस्केरानो ने कहा कि उन्होंने संन्यास का फैसला परिणामों के कारण नहीं बल्कि प्रेरणा की कमी के कारण लिया है। उन्होंने दक्षिण अमेरिका और यूरोप के कई क्लबों का प्रतिनिधित्व किया जिसमें बार्सीलोना के साथ उनका करियर सबसे सफल रहा। बार्सीलोना के साथ उन्होंने आठ साल में ला लीगा के पांच और चैम्पियन्स लीग के दो खिताबों के साथ कुल 19 ट्राफियां जीती। वह 2014 फीफा विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली अर्जेंटीना की टीम के अहम सदस्य रहे थे। अर्जेंटीना के लिए उन्होंने सबसे ज्यादा 147 मैच खेले है जिसमें चार विश्व कप और पांच कोपा अमेरिका टूर्नामेंट शामिल है।

Previous article हार्मनी बैंड में होने से नॉर्मनी का बढ़ा आत्मविश्वास
Next article22 नवंबर 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here