अर्जेंटीना और बार्सीलोना के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर जेवियर मैस्केरानो ने खेल को अलविदा कह दिया है। मैस्केरानो ने 17 साल के शानदार करियर के बाद खेल से संन्यास लिया है। इस 36 साल के खिलाड़ी ने घरेलू टीम ‘रिवर प्लेट’ के साथ 2003 में अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने अपनी सुपरलीगा टीम एस्टुडियंटेस की अर्जेंटिनोस जूनियर्स के खिलाफ लीग मैच में 0-1 की हार के बाद खेल से संन्यास की घोषणा की। मैस्केरानो ने कहा, मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। आज मुझे लगा कि इसे जारी रखने में मुझे परेशानी हो रही है। मैं अपने को अर्जेटीना वापस लाने वाले एस्टुडियंटेस का अनादर नहीं करना चाहता था। मैस्केरानो ने कहा कि उन्होंने संन्यास का फैसला परिणामों के कारण नहीं बल्कि प्रेरणा की कमी के कारण लिया है। उन्होंने दक्षिण अमेरिका और यूरोप के कई क्लबों का प्रतिनिधित्व किया जिसमें बार्सीलोना के साथ उनका करियर सबसे सफल रहा। बार्सीलोना के साथ उन्होंने आठ साल में ला लीगा के पांच और चैम्पियन्स लीग के दो खिताबों के साथ कुल 19 ट्राफियां जीती। वह 2014 फीफा विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली अर्जेंटीना की टीम के अहम सदस्य रहे थे। अर्जेंटीना के लिए उन्होंने सबसे ज्यादा 147 मैच खेले है जिसमें चार विश्व कप और पांच कोपा अमेरिका टूर्नामेंट शामिल है।

Previous articleविराट की अनुपस्थिति में रोहित के पास अपने को साबित करने का मौका : मैकग्रा
Next article ऑफलाइन स्मार्टफोन बेचने वालों के लिए फीकी रही इस बार की दीपावली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here