मुलताई। विवेकानंद वार्ड की राशन दुकान पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत अन्न उत्सव का आयोजन किया गया था, कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व पार्षद हनि सरदार ने उपस्थित लोगों से उनकी समस्याएं पूछी। हनि सरदार ने लोगों से पूछा कि उन्हें अनाज मिलने में कोई समस्या तो नहीं आ रही है, राशन दुकान समय पर खुलती है या नहीं या उन्हें अनाज कम तो नहीं दिया जा रहा है। जिस लोगों ने उन्हें बताया कि कई बार उनके फिंगर मशीन पर नहीं आते, जिससे अनाज मिलने में समस्या आती है। हनि सरदार ने तुरंत ही इस संबंध में दुकान के सेल्समेन से चर्चा की और उन्हें कहा कि लोगों को अनाज मिलने में समस्या नहीं आना चाहिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की इस अभिनव योजना से नीले एवं पीले राशन कार्ड धारियों को अब किसी भी राशन दुकान से अनाज मिल जाएगा, उन्हें राशन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक ही प्रयास है कि कोई भी गरीब भूखा ना रहे, इसलिए इस योजना की शुरूआत की गई है। जिसका फायदा प्रदेश के लाखो-लाख गरीबों को मिलेगा। लोगों की समस्याओं को त्वरित हल करने के बाद हनि सरदार द्वारा लोगों को राशन वितरीत करवाया गया। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद निशा भारती, निर्मला बेले सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
#gajraj