बेंगलुरु । तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने महागठबंधन का संकेत देकर कहा कि इस तरह के मोर्चे को लेकर अगले दो से तीन महीने में सनसनीखेज खबर आएगी। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) प्रमुख ने कहा कि ‘भाषणबाजी के बावजूद उद्योग बंद हो रहे हैं, देश की जीडीपी गिर रही है और अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपया नीचे गिर रहा है।
राव ने कहा, बातचीत बहुत होती है, लेकिन अब भारत बदलेगा। भारत को बदलना होगा और भविष्य के लिए एक आकार लेना होगा। देश की स्थिति को बदलने के प्रयास किए जाने चाहिए। दो-तीन महीने बाद, आपको कुछ सनसनीखेज खबरें मिलेंगी। राव ने कहा कि उन्होंने जद (एस) प्रमुख के परिवार के साथ अपनी बैठक के दौरान राष्ट्रीय स्तर और कर्नाटक में राजनीतिक स्थिति के बारे में हर चीज पर चर्चा की। मुख्यमंत्री राव ने कहा कि वह 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले कर्नाटक आए थे और कुमारस्वामी के मुख्यमंत्री बनने की भविष्यवाणी की थी, जो सच निकली। उन्होंने कहा, जब मैं पिछली बार कर्नाटक चुनाव से पहले वहां था, मैंने कहा था कि मैं कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में आऊंगा, और मेरी बात सही साबित हुई और वह मुख्यमंत्री बने।
इस बार मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव होने जा रहा है। इस कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने मौजूदा स्थिति के बारे में कहा कि देश के पास पर्याप्त संसाधन हैं, फिर भी यह आजादी के 75 साल बाद भी पानी, बिजली और सिंचाई की कमी के कारण पीड़ित है, जबकि भारत के साथ-साथ आजादी हासिल करने वाले कई देश बहुत आगे हैं। राव ने कहा, ‘‘एक उज्ज्वल भारत के निर्माण के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए। मैं पत्रकारों से इस प्रयास में योगदान देने की अपील करता हूं क्योंकि उनके योगदान की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा, आज कोई खुश नहीं है, किसान हों, दलित हों, आदिवासी हों। आज कौन खुश है? स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है।
इस दौरान कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा कि राव ने देश में व्याप्त विभिन्न मुद्दों पर गौड़ा के साथ करीब दो से तीन घंटे तक चर्चा की।
कुमारस्वामी ने कहा, अगले दो से तीन महीनों में हम आपको एक अच्छी खबर देने वाले हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय दल आगे बढ़ रहे हैं और केवल वे ही भाजपा के खिलाफ मोर्चा खड़ा कर रहे हैं। उन्होंने सभी क्षेत्रीय दलों से राष्ट्रीय हित में अपने मतभेदों को दूर करने और एक ‘‘साझा मंच’’ पर आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदर्शन में गिरावट आ रही है।
कुमारस्वामी ने राव की उस दृष्टि के लिए सराहना की जिसके साथ वह आगे बढ़ रहे हैं। उनके मुताबिक राव का यह कदम भारत के भविष्य की नींव रखेगा।

Previous articleपीएमएवाई-जी के तहत लंबित 5.51 लाख आवासों का निर्माण कार्य जून तक पूरा करे, नहीं तब होगी कड़ी कार्रवाई : ग्रामीण विकास मंत्री
Next article28 मई 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here