नई दिल्ली । 4 हजार करोड़ के आईएमए पोंजी घोटाला मामले में पूर्व मंत्री आर रोशन बेग को विशेष अदालत ने बुधवार को तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया। आईएमए घोटाले में बेग की भूमिका की और जांच की जाएगी। बेग को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था।
सीबीआई सूत्रों ने कहा कि पोंजी घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता मोहम्मद मंसूर खान के सामने बेग से सवाल-जवाब किए जाएंगे। बेग की गिरफ्तारी एक आरोपी बेंगलोर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रशासन) हेमंत निंबालकर से पूछताछ के बाद हुई है। सूत्रों ने कहा कि कर्नाटक स्थित आईएमए और उसके समूह की कंपनियों द्वारा लोगों को ज्यादा लाभ का लालच देकर 4000 करोड़ रुपए की ठगी की गई थी। यह घोटाला जून, 2019 में सामने आया था, जब आईएमए संचालक मोहम्मद मंसूर खान देश छोड़कर भाग गया था। उसने आरोप लगाया था कि बेग व कुछ सरकारी अधिकारियों ने उसके साथ धोखा किया। खान ने आरोप लगाया था कि बेग ने उससे करीब 400 करोड़ रुपए लिए। हालांकि, पूर्व मंत्री ने आरोपों को खारिज कर दिया था। पुलिस के लगातार दबाव के बाद खान भारत लौटा और आत्मसमर्पण किया।
सीबीआई ने इस मामले में एक आईएएस अधिकारी, दो आईपीएस, कर्नाटक प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी और एक पार्षद को भी आरोपी बनाया था। आईएएस अधिकारी ने कुछ महीनों पहले अपने घर में कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। पिछले साल पार्टी से बगावत करने पर बेग को कांग्रेस विधायक के तौर पर अयोग्य ठहराया गया था।

Previous article कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन, किसान बेरिकेड्स तोड़कर आगे बढ़ते रहे, पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया
Next article मानव तस्करी के बड़े गैंग का खुलासा, 8 लोग गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here