लखनऊ । पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर विवादित बयान दिया है। कुरैशी ने योगी सरकार की तुलना शैतान और खून पीने वाले दरिंदे से कर दी है। कुरैशी ने सपा नेता आजम खान पर कार्रवाई को इंसान और शैतान की लड़ाई करार दिया है। बता दें कि यूपी के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने रविवार को रामपुर में आजम खान के घर पहुंचकर उनकी पत्नी से मुलाकात की। इस दौरान पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने विवादित बयान दिया।
बात दें कि रामपुर के युवाओं को पूर्व राज्यपाल कुरैशी ने भड़काने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि रामुपर के युवा आगे आकर रास्ता रोकें। आजम पर हुई कार्रवाई जुल्म है। गजनवी, अब्दाली और दुर्रानी से भी ज्यादा जुल्म है। पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के अभद्र बयान पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा है कि जो अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करेगा उसपर कार्रवाई होगी।आजम के खिलाफ कार्रवाई कानून के अनुसार हो रही है।सरकार का पक्ष और पुलिस का पक्ष कोर्ट के सामने रखा गया है। किसी को सरकार से शिकायत है,तब कोर्ट सरकार से ऊपर है।कोर्ट में अपनी बात जाकर रखें और गलत बयानबाजी करना बंद करें।
योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि किसने क्या किया था उत्तर प्रदेश में 2017 के पहले, देश और प्रदेश की जनता देख रही है। अजीज कुरैशी खुद यहां के गर्वनर रहे हैं।उन्होंने तब लूट, हत्या, अत्याचार और बर्बरता की घटनाओं को खूब देखा था। आज क्यों ऐसा कह रहे हैं, इसका जवाब वो खुद ही दे पाएंगे।

Previous articleमोदी सरकार के आदेश का ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन ने किया विरोध
Next articleन्यायाधीशों की नियुक्ति की प्रक्रिया सुस्थापित प्रक्रिया के माध्यम से होती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here