नई दिल्ली। पायनियर के संपादक रहे और पूर्व राज्य सभा सांसद डॉ चंदन मित्रा का बुधवार देर रात निधन हो गया । उनके निधन की जानकारी राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता स्वपन दासगुप्ता ने दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मैंने आज सुबह अपने सबसे करीबी दोस्त- पायनियर के संपादक और पूर्व सांसद चंदन मित्रा को खो दिया। हम ला मार्टिनियर के छात्र के रूप में एक साथ थे और सेंट स्टीफंस और ऑक्सफोर्ड गए। हम एक ही समय में पत्रकारिता में शामिल हुए और अयोध्या और भगवा लहर के उत्साह को साझा किया।’ चंदन मित्रा ते निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया है। उन्होंने कहा, ‘चंदन मित्रा जी को उनकी बुद्धि और अंतर्दृष्टि के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने मीडिया के साथ-साथ राजनीति की दुनिया में भी अपनी पहचान बनाई। उनके निधन से आहत हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति। आपको बता दें कि चंदन मित्रा बीजेपी के कोटे से राज्यसभा पहुंचे थे। उन्होंने 2018 में बीजेपी छोड़कर टीएमसी ज्वाइन कर लिया था। आपको यह भी बता दें कि चंदन मित्रा ने ’पायनियर’ अखबार के प्रिंटर और पब्लिशर के पद से हाल ही में इस्तीफा दिया था। उनकी जगह नरेंद्र कुमार ने ली थी।

Previous articleइमरान सरकार ने खुद को बताया तालिबान का संरक्षक
Next articleतालिबान से जंग में अगुवाई करें अफगान नेता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here