पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ अपनी पार्टी ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (APML) को फिर से खड़ा कर राष्ट्रीय सियासत में लौटने की योजना बना रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, दुबई में एक दुर्लभ बीमारी का उपचार करा रहे पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य में धीरे धीरे सुधार हो रहा है।

इस्लामाबाद में समर्थकों को संबोधित करेंगे परवेज मुशर्रफ..
वर्तमान में, दुबई में मौजूद एपीएमएल अध्यक्ष परवेज मुशर्रफ पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर एक वीडियो लिंक के माध्यम से रविवार को इस्लामाबाद में अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि वह मेडिकल जांच के लिए पिछले हफ्ते अमेरिका पहुंचे थे। पार्टी ने कहा है कि जनरल परवेज मुशर्रफ, जिन्होंने तक़रीबन एक दशक तक पाकिस्तान पर शासन किया, उनके जल्द पाकिस्तान लौटने की संभावना नहीं है।

मुशर्रफ पर चला था राजद्रोह का केस…
बता दें कि मुशर्रफ पर 2007 में संविधान को निलंबित करने के संबंध में पाकिस्तान में राजद्रोह का मुकदमा चल रहा है। मुशर्रफ 2016 में उपचार कराने के लिए दुबई गए थे और तब से वापस पाकिस्तान नहीं लौटे हैं। बता दें कि वर्तमान समय में पाकिस्तान में पाकिस्तान तहरीक ए इन्साफ की इमरान खान सरकार शासन कर रही है, ऐसे में मुशर्रफ का वापसी करना थोड़ा मुश्किल ही लगता है।

Previous articleओवैसी बंधु यदि स्वतंत्रता सेनानियों को जानना चाहते हैं तो पहले संघ से जुड़ें : भाजपा MLA
Next articleबिहार : छपरा में बम ब्लास्ट, बम बनाने वाले व्यक्ति के उड़े चीथड़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here