मो0 सरफ़राज़ आलम : बिहार सरकार के पूर्व वित्त मंत्री व वैश्य समाज के पुरोधा स्व: शंकर प्रसाद टेकरीवाल जी के 90 वीं जंयती पर मंगलवार को मीर टोला स्थित वैश्य समाज सहरसा के कार्यालय में वैश्य समाज सहरसा के जिला अध्यक्ष मोहन साह की अध्यक्षता व प्रवक्ता राजीव रंजन साह के संचालन मे आयोजन कर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए टेकरीवाल साहब के जीवन चरित्र के साथ वैश्य समाज के समाजिक उत्थान पर गोष्ठी आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।

राजनीतिक यात्रा जनसंघ से शुरू होकर समाजवादी विचार पर स्थिर
जयंती समारोह को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि स्व. टेकरीवाल की राजनीतिक यात्रा जनसंघ से शुरू होकर समाजवादी विचार पर आकर स्थिर हो गया। उनकी नजर में वैश्य समाज सहित सभी जातियों के प्रति एकरूपता व समानता का भाव बनी रही। उन्होंने कहा कि उनके आदर्श व विचार आज भी वैश्य समाज के लिए अनुकरणीय है। इस अवसर जदयू नेता सह वैश्य समाज के चन्द्रमणि भगत एवं महिला जिलाध्यक्ष सीमा गुप्ता ने कहा कि स्व. टेकरीवाल व उनके पुरखों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। पूर्व जिला पार्षद गौतम भगत ने शिक्षा के क्षेत्र मे उनके किए गए कार्य को आने वाली जितनी भी पीढी याद रखेगी। वैश्य समाज व भाजपा नेता संजीव भगत एवं श्यामल पौदार ने कहा कि अपने पूर्वजों व महापुरूषों की जयंती हम सबों को आपसी एकजुटता और सामाजिक विकास की प्रेरणा प्रदान करती है।

प्रवक्ता राजीव रंजन साह के मुताबिक
प्रवक्ता राजीव रंजन साह ने कहा कि वैश्य समाज के युवाओं को सामाजिक कायों में बढ-चढकर हिस्सा लेना चाहिए। संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए आपसी मनभेद को भूला देना चाहिए।जंयती समारोह समापण के बाद सभी वैश्य समाज के लोगों ने सूर्या हास्पिटल जाकर मधेपुरा मे अपराधियों के गोलियो के शिकार हुए स्वर्ण व्यवसायी से मिलने के काम के साथ पुलिस प्रशासन से अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग भी किया।

मौके पर उपस्थित सदस्य
इस मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद सुबोध साह, राजद नेता कृष्ण मोहन चौधरी, जिला महामंत्री संजय कुमार, शशिभूषण गांधी ,सुभाष गांधी ,वीरेंद्र पौदार, मीडिया प्रभारी नीरज राम, संतोष गुप्ता रंजीत चौधरी,सुरेश प्रसाद साह ,दिलीप साह , मनोज साह ,रामनाथ साह ,बालेश्वर भगत ,मुन्ना गुप्ता ,तेलवा मुखिया प्रतिनिधि प्रहलाद साह ,विमल कुमार ,रामचंद्र रमण , अरूण आजयसवाल ,हरिनंदन भगत, चन्द्र भूषण जी ,रूपेश कुमार आदि ने भी संबोधित करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया।

Previous articleबिहार : सहरसा में रेल चक्का जाम को लेकर कोसी युवा संगठन के संस्थापक ने रेलवे प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
Next articleबिहार : फाइलों में ही सिमट कर रह गया मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here