मदरलैंड संवाददाता , सहरसा
सौर बाजार पंचायत के पूर्व सरपंच मो रहमत खां अस्सी साल के गुरुवार को दिल की दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन से पंचायत में शोक व्याप्त है । ग्रामीणों के अनुसार पूर्व सरपंच पंचायत में काफी लोकप्रिय थे और मृदुलभाषी थें । वह अपने जीवन काल में समाज सेवा में जुटे रहे। उनके निधन पर शोक वालों में राजद के युवा प्रदेश सचिव भारत यादव, गजेन्द कुमार उर्फ बीडीओ, शिवजी शर्मा, महिला नेत्री प्रियंका मेहता, इंदल यादव, निरंजन यादव ,मुकेश मेहता सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।