लखनऊ। भाजपा के कद्दावर नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का स्वास्थ्य बेहतर होने की सूचना मिली है। रविवार को पीजीआई ने हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि क्रिटिकल केयर मेडिसिन के आईसीयू में भर्ती कल्याण सिंह की हालत पहले से बहुत बेहतर है। वह हेमोडायनामिक रूप से स्थिर हैं। पूर्व सीएम की तबीयत में लगातार सुधार हो रहा रहा है। उनके शरीर का संक्रमण पहले के मुकाबले काफी कम हुआ है। पीजीआई निदेशक डॉ। आरके धीमन निरंतर नजर बनाए हुए हैं।
लखनऊ पीजीआई के निदेशक रवि धीमान ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के आईसीयू स्टाफ और रिश्तेदारों के साथ भी बातचीत कर रहे हैं। ब्लड प्रेशर और दिल की धड़कन सामान्य है। कार्डियोलॉजी, न्यूरो, नेफ्रोलॉजी व क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों की टीम 24 घण्टे निगरानी में लगी हुई है। बता दें कल्याण सिंह की तबियत को लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार जानकारी ले रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है कि उन्हें खुशी हुई कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बातचीत में कल्याण सिंह ने उन्हें याद किया। मेरे जेहन में भी कल्याण सिंह जी के साथ बातचीत की कई यादें हैं। उनसे बात करने से हमेशा सीखने को मिलता रहा है।
दरअसल पिछले दो हफ़्ते से कल्याण सिंह की तबीयत खराब है और उनका पीजीआई में इलाज चल रहा है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने भी फोन पर कल्याण सिंह के सेहत की जानकारी ली थी। इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कल्याण सिंह की सेहत की जानकारी लेने पीजीआई, लखनऊ आए थे। वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कल्याण सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी पीजीआई के निदेशक से प्राप्त करते रहे।