लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें लखनऊ के एसजीपीजीआई में जीवन रक्षक प्रणाली (वेंटीलेटर) पर रखा गया है। कल्याण सिंह की तबीयत को लेकर मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एसजीपीजीआई पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमन से बातचीत कर स्वास्थ्य की जानकारी ली। अस्पताल में पूर्व मुख्यमंत्री के परिवारीजन मौजूद हैं। बता दें कि 89 वर्षीय कल्याण सिंह की स्वास्थ्य स्थिति नाजुक है। संस्थान के निदेशक प्रो. आरके धीमन ने बताया कि उनकी स्थिति नाजुक होने के कारण ही अभी भी उन्हें लाइफ सेविंग सपोर्ट सिस्टम पर ही रखा गया है। उनकी हर पल मॉनिटरिंग के लिए कई विभागों की टीम काम कर रही है। गौरतलब है कि यूपी के सीएम रहने के अलावा राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल रह चुके कल्याण सिंह को 4 जुलाई को संक्रमण और बेहोशी के कारण एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था। इससे पहले उनका इलाज राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान में किया जा रहा था।
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत को लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार यूपी के सीएम योगी से जानकारी ले रहे हैं। इसके अलावा सीएम योगी भी लगातार अस्‍पताल जाते रहते हैं। वहीं, यूपी की राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी, शाहनवाज हुसैन, यूपी के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत तमाम नेता अस्‍पताल का पहुंच कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले चुके हैं।

Previous articleएनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, इस समय महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने से बचे नेता
Next articleमानसिक रूप से कमजोर दुष्कर्म पीड़िता को हाईकोर्ट ने दी 15 सप्ताह के गर्भपात की इजाजत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here