मुंबई। घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार को फिर से बढ़ोतरी हो गई है। मंगलवार को गणतंत्र दिवस के दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई थी। दिल्ली में 1 जनवरी से अब तक में पेट्रोल 2.69 रुपए महंगा हो गया है। इसी तरह डीजल 2.61 रुपए महंगा हो चुका है। दिल्ली में 27 जनवरी को पेट्रोल कल के भाव 86.05 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 86.30 रुपए प्रति हो गए हैं। यानी 25 पैसे पेट्रोल महंगा हो गया है। इसी तरह डीजल कल के भाव 76.23 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 76.48 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। डीजल भी 25 पैसे महंगा हो गया है। मुंबई में भी पेट्रोल के दाम 24 पैसे बढ़कर 92.86 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 27 पैसे बढ़कर 83.30 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। कोलकाता में भी पेट्रोल के दाम 24 पैसे बढ़कर 87.69 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 25 पैसे बढ़कर 80.08 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में भी पेट्रोल के दाम 22 पैसे बढ़कर 88.82 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 24 पैसे बढ़कर 81.71 रुपए प्रति लीटर हैं। इसी तरह बेंगलुरु में भी पेट्रोल के दाम 26 पैसे बढ़कर 89.21 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 26 पैसे बढ़कर 81.10 रुपए प्रति लीटर हैं। देश के 4 मेट्रो शहरों के बाद राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम सबसे अधिक है। इं‎डियन आइल की वेबसाइट के मुताबिक पेट्रोल के दाम 98.40 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 90.12 रुपए प्रति लीटर हैं। वहीं एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल के दाम 101.15 रुपए प्रति लीटर हैं।

Previous articleसोना और चांदी कमजोर
Next articleबजट सत्र से पहले सांसदों और संसद स्टाफ का शुरू होगा कोरोना टेस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here