मुंबई। घरेलू बाजारों में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गुरुवार को लगातार 9वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल के दाम 90.56 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 80.87 रुपए प्रति लीटर हैं। इसके पहले दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 22 पैसे और डीजल के दाममें 23 पैसे की कटौती की गई थी। मार्च महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तीन बार कटौती हुई थी। 24 मार्च को पेट्रोल की कीमत में 18 पैसे और डीजल की कीमत में 17 पैसे की कमी की गई थी। 25 मार्च को डीजल 20 पैसे और पेट्रोल 21 पैसे सस्ता हुआ था। वहीं पिछले मंगलवार 30 मार्च को पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 23 पैसे प्रतिलीटर तक सस्ता हुआ था। इस कटौती के बाद पेट्रोल 61 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ। फरवरी महीने में लगातार 16 दिन तक तेल की कीमतों में इजाफा किया गया था। इन 16 दिनों में पेट्रोल 4.74 रुपए और डीजल 4.52 रुपए महंगा हो गया था। दिल्ली में 08 अप्रैल पेट्रोल 90.56 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 80.87 रुपए प्रति लीटर हैं। मुंबई में भी पेट्रोल 96.98 रुपए प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में भी पेट्रोल के दाम 90.77 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 83.75 रुपए प्रति लीटर हैं। चेन्नई में भी पेट्रोल के दाम 92.58 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 85.88 रुपए प्रति लीटर है। इसी तरह बेंगलुरु में भी पेट्रोल के दाम 93.59 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 85.75 रुपए प्रति लीटर है।