मुंबई । घरेलू बाजार में र‎विवार 20 ‎दिसंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि पिछले हफ्ते के सोमवार तक 6 दिनों में पेट्रोल 1.37 रुपए और डीजल 1.45 रुपए महंगा हो गया है। दिल्ली में 20 नवंबर से अब तक 15 किस्तों में पेट्रोल 2.65 रुपए महंगा हो गया है। जबकि डीजल 3.41 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है। इससे पहले पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार 22 सितंबर को 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई थी। 1 सितंबर से 2 अक्टूबर तक डीजल के दाम 3 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा कम हो चुके हैं। हालांकि, पेट्रोल के भाव पर कोई असर नहीं है। दिल्ली में 20 दिसंबर को पेट्रोल के दाम कल के भाव 83.71 रुपए प्रति लीटर और डीजल 73.87 रुपए प्रति लीटर हैं। मुंबई में भी पेट्रोल के दाम 90.34 रुपए और डीजल 80.51 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में भी पेट्रोल के भाव 85.19 रुपए प्रति लीटर और डीजल 77.44 रुपए प्रति लीटर हैं। चेन्नई में भी पेट्रोल के दाम 86.51 रुपए और डीजल के दाम 79.21 रुपए प्रति लीटर हैं। इसी तरह बेंगलुरु में भी पेट्रोल के दाम 86.51 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 78.31 रुपए प्रति लीटर हैं।

Previous articleपार्टी की बैठक में राहुल गांधी ने दिए कांग्रेस अध्यक्ष बनने के संकेत
Next articleविजय माल्या के खिलाफ भारतीय बैंकों ने खटखटाया लंदन हाईकोर्ट का दरवाजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here