नई दिल्ली । फ्रांस और ब्रिटेन समेत कुछ और यूरोपीय देशों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी की दूसरी लहर के जोर पकड़ने से तेल की मांग कमजोर पड़ने की आशंका के बीच घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के दामों में बुधवार को लगातार 33 वें दिन भी कोई घटबढ़ नहीं हुई। घरेलू बाजार में डीजल के दाम में आ‎खिर बार कटौती दो अक्टूबर को हुई थी, जबकि पेट्रोल की कीमत पिछले 43 दिन से स्थिर हैं। पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार 22 सितंबर को सात से आठ पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई। तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन आयल के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपए जबकि डीजल 70.46 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहा। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 87.74 रुपए प्रति लीटर और डीजल 76.86 रुपए प्रति लीटर पर टिका रहा। कोलकाता में पेट्रोल 82.59 रुपए प्रति लीटर और डीजल 73.99 रुपए प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.14 रुपए प्रति लीटर और डीजव 75.99 रुपए प्रति लीटर पर टिकी रही। आईओसीएल के अनुसार आज देश के चार बड़े महानगरों पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है। दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपए प्र‎ति ‎लिटर, डीजल 70.46 रुपए प्रति लीटर,मुंबई में पेट्रोल 87.74 रुपए प्रति लीटर, डीजल 76.86 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 82.59 रुपए प्रति लीटर, डीजल 73.99 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 84.14 रुपए प्रति लीटर और डीजल 75.95 रुपए प्रति लीटर।

Previous articleभारतीय तीरंदाजी टीम अभ्यास शिविर फिर शुरु
Next articleहाईकोर्ट ने कहा- समाज की नैतिकता कोर्ट के फैसलों को प्रभावित नहीं कर सकती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here