नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में पेट्रोल-डीजल के बाद अब प्याज के दामों में उछाल आया है। दिल्ली में जहां पेट्रोल रिकॉर्ड 86.95 रुपए और डीजल 77.13 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया वहीं, फुटकर बाजार में प्याज 15 दिनों में तीन गुना तक बढ़कर 60 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहा है। एनसीआर में भी प्याज के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीते दिनों हुई बारिश से प्याज की फसलें प्रभावित हुई हैं। इसका असर आवक पर पड़ा है। सब्जी विक्रेताओं के मतुबिक एक हफ्ते से दामों में ज्यादा तेजी आई है। उम्मीद है कि 2-3 हफ्तों में प्याज के भाव सामान्य होंगे। एशिया की बड़ी फल-सब्जी मंडियों में शुमार आजादपुर मंडी समिति के अध्यक्ष आदिल अहमद खान के मुताबिक, आवक में कमी के चलते भाव बढ़े हैं। बीते दिनों हुई बारिश की चलते प्याज की फसल प्रभावित हुई है, जिसका असर आवक पर हुई है। तकरीबन एक हफ्ते पहले मंडी में प्याज का थोक भाव 22 रुपए किलो था, जो फिलहाल 33 रुपए प्रति किलोग्राम तक है। उम्मीद है कि 2-3 हफ्तों में प्याज के भाव जल्द सामान्य होंगे। पिछले 10-15 दिनों की तुलना में मटर, गोभी, मूली, गाजर के भाव में भी 10 से 20 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।

Previous articleईद के मौके पर सिनेमाघरों में फिल्म “राधे” होगी ‎रिलीज
Next articleतेज गेंदबाज डिंडा ने संन्यास लिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here