नई दिल्ली। घरेलू बाजार में तेल की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है और ये स्थिर बनी हुई हैं। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में दूसरे दिन भी कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं इससे पहले दो दिनों तक तेल के दाम ऊपर आये थे। दिल्ली में एक जनवरी से अब तक पेट्रोल 2.59 रुपये महंगा हो गया है। वहीं इसी प्रकार डीजल 2.61 रुपये महंगा हो गया है।
नए साल से अब तक 10 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं
दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी नहीं हुई है। पेट्रोल कल के भाव 86.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल कल के भाव 76.48 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल के दाम 92.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 83.30 रुपये प्रति लीटर हैं।
कोलकाता में भी आज पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि नहीं हुई है
पेट्रोल के दाम 87.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 80.08 रुपये प्रति लीटर हैं। इसके अलावा चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा नहीं हुआ है। पेट्रोल के दाम 88.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 81.71 रुपये प्रति लीटर हैं। इसी प्रकार बेंगलुरु में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी नहीं हुई है। पेट्रोल के दाम 89.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 81.10 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं।
#Savegajraj