नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल, असम सहित पांच राज्यों में आये विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद अब एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने शुरु हो गये हैं। मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 15 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमतें 18 पैसे प्रति लीटर बढ़ीं हैं।
दिल्ली में अब पेट्रोल 90.55 रुपये लीटर और डीजल 80.91 रुपये लीटर हो गया है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 96.95 रुपये और डीजल 87.98 रुपये लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 92.55 रुपये और डीजल 85.90 रुपये लीटर तथा कोलकाता में पेट्रोल 90.76 रुपये और डीजल 83.78 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। इससे पहले, गत 27 फरवरी को पेट्रोल 24 पैसे तो डीजल 17 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। पिछले दो महीने के दौरान कई बार कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़त नहीं आई है।
पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ने के बाद इस बात के लिए मांग बढ़ने लगी थी कि इन्हें जीएसटी में शामिल किया जाए ताकि इनके दाम में भारी कटौती हो सके पर इसपर सहमति बनने की कोई उम्मीद नहीं है। अनुमानों के मुताबिक पेट्रोल के दाम जीएसटी में आते हैं तो यह गिरकर 75 रुपये लीटर तक आ जाएगा।

Previous articleसीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच बुधवार को होने वाला मैच स्थगित
Next articleउरगा पुलिस ने तीन अलग प्रकरण में 30 लीटर हाथ भट्टी का बना महुआ शराब जप्त किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here