नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी। दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 27 पैसे प्रति लीटर महंगा हो कर 96.93 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया वहीं, डीजल 28 पैसे प्रति लीटर की छलांग लगा कर 87.69 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 108 और डीजल 100 के पार बिक रहा है। अगर उत्तर प्रदेश से तुलना करें तो राजस्थान में पेट्रोल करीब 14 रुपये महंगा है। लखनऊ में आज पेट्रोल 94.14 रुपये लीटर बिक रहा है। बता दे पिछले 27 दिनों में पेट्रोल 6.61 रुपये और डीजल 6.91 रुपये महंगा हो चुका है। जहां तक रेट की बात है तो देखें देश के प्रमुख शहरों में आज किस भाव पर बिक रहा पेट्रोल और डीजल पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। अगर केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों का वैट हटा दें तो डीजल और पेट्रोल का रेट लगभग 27 रुपये लीटर रहता, लेकिन चाहे केंद्र हो या राज्य सरकार, दोनों किसी भी कीमत पर टैक्स नहीं हटा सकती। क्योंकि राजस्व का एक बड़ा हिस्सा यहीं से आता है। इस पैसे से विकास होता है। दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।

Previous articleशुभेंदु से हार मानने को तैयार नहीं ममता
Next articleकेंद्र सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में किया बड़ा फेरबदल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here