मुंबई। घरेलू बाजार में सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दो दिन तक तेल के दाम स्थिर रखने के बाद सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा कर दिया है। दो दिन के पहले चार दिन तक तेल के दाम में बढ़ोतरी हुई थी। पेट्रोल में 23 पैसे से लेकर 27 पैसे तक इजाफा हुआ है। इसी तरह डीजल 31 पैसे से लेकर 35 पैसे तक महंगा हो गया है। दिल्ली में 10 मई को पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो गई है। पेट्रोल के दाम 26 पैसे बढ़कर 91.53 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 33 पैसे बढ़कर 82.06 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं। मुंबई में भी पेट्रोल के भाव 25 पैसे बढ़कर 97.86 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 35 पैसे बढ़कर 89.17 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। कोलकाता में भी पेट्रोल के दाम 25 पैसे बढ़कर 91.66 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 33 पैसे बढ़कर 84.90 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए। चेन्नई में पेट्रोल के दाम 23 पैसे बढ़कर 93.38 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 31 पैसे बढ़कर 86.96 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। इसी तरह बेंगलुरु में भी पेट्रोल के दाम 27 पैसे बढ़कर 94.57 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 35 पैसे बढ़कर 86.99 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

Previous articleए‎शियाई बाजार में बढ़त पर कारोबार
Next articleडॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे चढ़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here