नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेटरों के पास पैसों की कमी नहीं रहती। वे करोड़ों में खेलते हैं। ऐसा बहुत की कम होता है जब किसी क्रिकेटर के पास अपना पेट पालने तक के पैसे नहीं हों। दुर्भाग्य से कुछ ऐसा ही हाल पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर का भी हो गया है। 1997 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर अरशद खान इन दिनों अपना पेट पालने के लिए टैक्सी चला रहे हैं।
वह ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में अपना पेट भरने के लिए उबर कैब चलाते हैं। एक समय पाकिस्तानी टीम के उभरते हुए स्पिन गेंदबाज को आज अपने परिजनों का खर्च उठाने के लिए टैक्सी चलाना पड़ रहा है। अरशद खान का भारत के खिलाफ हमेशा बहुत अच्छा रहा है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का विकेट भी लिया है। उन्होंने अपने करियर मे 9 टेस्ट और 58 वनडे मैच खेले हैं। इस वीच उन्होंने 32 टेस्ट और 56 वनडे विकेट लिए हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट और वनडे मैच भी भारत के खिलाफ ही खेला था। क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी अक्सर करोड़ों रुपए के मालिक होते हैं। खिलाड़ी अगर अपने देश की ओर से नहीं खेल पाते, तो पूरी दुनिया में कई ऐसी बड़ी क्रिकेट लीग चलती रहती हैं, जहां इनको मोटा कमाने का मौका मिलता है। इन लीगों में आईपीएल, बीबीएल, पीएसएल प्रमुख हैं।

Previous articleटोक्यो ओलिम्पिक में बेहतर प्रदर्शन के लिए गलतियां करने से बचना होगा : नवनीत
Next articleसाल भर में भारत में लॉन्च होंगी धांसू एसयूवी कारें -कारें खरीदना हो तो करे थोड़ा इंतजार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here