नई दिल्ली । 2024 पेरिस ओलंपिक में जगह बनाने के लिए राष्ट्रमण्डल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा और अचिंता शेयुली के बीच प्रतिस्पर्धा होगा। ओलंपिक में 73 किग्रा के एकमात्र स्थान के लिए इन दोनो के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा है। लालरिनुंगा का नाम 67 किग्रा वर्ग भार वर्ग में 2024 खेलों की सूची के लिए शामिल नहीं है। वहीं अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) ने पेरिस ओलंपिक से 67 किग्रा वजन वर्ग को हटा दिया है जिसके कारण जेरेमी को अब अपना वजन बढ़ाकर 73 किग्रा वजन वर्ग में ही उतरना होगा। इसके बाद भी उनकी राह आसान नहीं रहेगी क्योंकि शेयुली 73 किग्रा वजन वर्ग में भारत की ओर से उतरते हैं। ऐसे में अब इस एक स्थान के लिए इन दोनो में टक्कर है क्योंकि एक वजन वर्ग में प्रत्येक देश से एक ही वेटलिफ्टर को अनुमति दी जा सकती है। जेरेमी ने कहा, ‘‘मैं अपना वजन 73 किग्रा तक बढ़ाऊंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा सामान्य वजन 65 किग्रा है। इसलिए अपने शरीर का वजन बढ़ाना मुश्किल होगा।’’ हालांकि यह पहली बार नहीं है जब जेरेमी को वजन बढ़ाना पड़ेगा। इस भारोत्तोलक ने ब्यूनर्स आयर्स में 62 किग्रा वर्ग में 2018 युवा ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता था।इसके बाद वह आईडब्ल्यूएफ द्वारा तब लाए गए नए ओलंपिक वजन वर्ग में हिस्सा लेने के लिए वजन बढ़कार 67 किग्रा में खेलने लगे।

Previous articleविश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइलन के लिए प्रबल दावेदार हैं ऑस्ट्रेलिया ओर दक्षिण अफ्रीका : वाटसन
Next articleविश्व कप के लिए तैयार हैं गुरजंत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here