मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज।
गोपालगंज। रविवार को पेड़ पर बैठकर टिक टॉक वीडियो बनाने के दौरान ठनका गिरने से थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में दो युवकों की मौत हो गई एवं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में तीन युवक भीम सिंह,सुनील सिंह एवं राहुल सिंह बारिश के दौरान पकड़ी के पेड़ पर बैठकर टिक टॉक का वीडियो बना रहे थे। तभी पेड़ पर ठनका गिरने से उक्त तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में परिजन तीनों युवकों को रेफ़रल अस्पताल कटेया लाए। जहां डाक्टरों ने भीम सिंह एवं सुनील सिंह को मृत घोषित कर दिया। वही राहुल सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद उसकी बिगड़ती स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। वही दो युवकों की मौत से परिजनों के साथ साथ गांव में कोहराम मच गया है।