मदरलैंड संवाददाता, नरकटियागंज
प्रखंड के बखरी पंचायत के बखरी गांव के नदी के किनारे एक छोटा सा वृक्ष जिसकी ऊंचाई लगभग दस फिट है उसी पेड़ से हर डाली और पत्ते से लगातार पानी टपकने की बात सामने आई है।जिसकी प्रताल करने हमारे संवाददाता उस पेड़ के पास पहुंचे तो देखा कि पेड़ से लगातार पानी टपक रहा है और लोग नीचे बाल्टी और हांथो में रोक रहे हैं।गिरता हुआ पानी काफी सीतल है ।पेड़ के कुछ ही दूरी पर एक शिव मंदिर का निर्माण किया जा रहा है ।वहां रह रहे बाबा रघुनाथ से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मंगलवार को देखा गया कि पेड़ से पानी गिर रहा है।इसकी खबर गांव में आग की तरह फैल गई और लोग आकर देखना शुरू कर दिया।पेड़ के पास कुछ महिलाओं ने पूजा अर्चना करने लगी।हर कोई पहुंचने के बाद यहीं कहता था कि हे भगवान कोरोना को मिटा दीजिये और सभी का दुख दर्द हर लीजिये।देखते ही देखते दूर दराज से भी लोग आना शुरू कर दिये।स्थानीय लोगों ने बताया कि यह आंछी का पेड़ है।स्थानीय लोगों में हरी लाल महतो, अम्बिका मुखिया, सुलेमान शेख, मोहित कुमार और दर्जनों महिलाएं मौजूद थी।