लीड्स। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट श्रृंखला में मैच के दौरान मैदान में सनकी प्रशंसक ‘जार्वो 69’ के नए कारनामें ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया। यहां तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन उसने फिर से मैदान में प्रवेश किया, लेकिन इस बार वह पैड और हेलमेट पहने था। वह दोनों टीमों के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के खेल के दौरान लॉर्ड्स मैदान पर घुसा था और भारतीय टीम के लिए क्षेत्ररक्षकों को सजाने जैसी प्रतिक्रिया कर रहा था, उसकी इस हरकत से मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा अपनी हंसी नहीं रोक सके थे। लॉर्ड्स के मैदान पर वह भारतीय टीम की जर्सी पहने था और टी-शर्ट के पीछे उसका नाम लिखा था। सुरक्षाकर्मियों ने फिर उसे मैदान से बाहर किया था। शुक्रवार को भी जब रोहित शर्मा आउट हुए थे तो वह मैदान में घुस गया। इस बार वह हेलमेट के अंदर सर्जिकल मास्क भी पहने था जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे मैदान से बाहर किया। भारत ने शुक्रवार को अपनी दूसरी पारी में स्टंप्स तक दो विकेट पर 215 रन बना लिए है। इंग्लैंड ने भारत के 78 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 432 रन बनाकर 354 रन की बढ़त हासिल की थी। इस तरह से भारत अभी उससे 139 रन पीछे है। स्टंप उखड़ने के समय चेतेश्वर पुजारा 91 और कप्तान विराट कोहली 45 रन पर खेल रहे थे।

Previous articleअमेरिकी राष्ट्रपति और इजराइली प्रधानमंत्री की आमने-सामने होगी बैठक
Next articleथर्ड अंपायर ने सॉफ्ट डिसमिसल को आधार बना रोहित शर्मा को दिया आउट तो मचा बवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here