नई दिल्ली। पैरामिलिट्री फोर्स की सतर्कता से ही हमारी सीमाओं की सुरक्षा संभव हो पार रही है यह बात देश गृह मंत्री अमित शाह ने सीमा सुरक्षा बल के 18वें अलंकरण समारोह को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान बोलते हुए अमित शाह ने भरोसा जताया कि सभी चुनौतियों को पार कर पैरामिलिट्री फोर्स सीमा सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे। अपने संबोधन में गृह मंत्री ने कहा कि मैं उन लोगों को सलाम करता हूं जिन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया है क्योंकि पूरा देश जानता है कि आप सजग बनकर देश की सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं, इसी कारण आज देश लोकतंत्र के अपनाए हुए विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है, उन बलिदानियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
अमित शाह ने कहा कि सीमा सुरक्षा के काम में लगे बीएसएफ और सभी पैरामिलिट्री फोर्स के कारण आज भारत विश्व के नक्शे पर अपना गौरवमय स्थान दर्ज करा रहा है। उन्होंने कहा कि घुसपैठ, मानव तस्करी, गौ तस्करी, हथियारों की तस्करी, ड्रोन.. ये सभी चुनौतियां हैं लेकिन मुझे पैरामिलिट्री फोर्स पर पूरा विश्वास है कि वे सभी चुनौतियों को पार सीमा सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे। सीमा सुरक्षा राष्ट्रीय सुरक्षा है। हमारे सामने कई चुनौतियां हैं। मुझे अपने अर्धसैनिक बलों पर पूरा भरोसा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारे पास एक स्वतंत्र रक्षा नीति है जिसके जरिए हमने उन्हें उन्ही के भाषा में जवाब दिया है जिन्होंने हमारी संप्रभुता चुनौती दी है।

Previous articleभारी भरकम वजन के साथ आजम खान का अंतराराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रवेश
Next articleसंसद सत्र से पहले पीएम मोदी से मिले एनसीपी प्रमुख शरद पवार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here