टोक्यो। भारतीय निशानेबाज राहुल जाखड़ पैरालंपिक खेलों की पी3 मिश्रित 25 मीटर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहने के साथ ही बाहर हो गये। जाखड़ फाइनल्स में सातवीं सीरीज खत्म होने के साथ ही बाहर हुए। उन्होंने क्वालीफाइंग में 576 के स्कोर से दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल्स के लिये क्वालीफाई किया था जिसमें प्रिसिजन में 284 और रैपिड चरण में 292 अंक शामिल थे। यह अभी तक का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
वहीं अन्य भारतीयों में आकाश क्वालीफिकेशन में 551 (प्रिसिजन में 278 और रैपिड में 273) के अंक से 20वें स्थान पर रहने के कारण फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं पाये। चीन के जिंग हुआंग ने फाइनल्स में 27 अंक के रिकार्ड स्कोर से स्वर्ण पदक जीता। पोलैंड के सिजमोन सोविंस्की ने 21 के स्कोर से रजत और यूक्रेन के ओलेक्सी डेनयुसियूक ने 20 के स्कोर से कांस्य पदक जीता।