मदरलैंड संवाददाता, सहरसा
सिमरी बख्तियारपुर पुलिस सर्किल के बलवाहाट ओपी क्षेत्र के बसतपुर गांव में पैसे की लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट में एक पक्ष के पिता-पुत्र सहित चार लोग जख्मी हो गया । सभी जख्मियों को इलाज हेतु सिमरी अस्पताल में भर्ती कराया गया । जख्मी के पिता सुधीर मिस्त्री ने बताया कि विकास मिस्त्री और मेरे पुत्र के बीच मजदूरी बकाए के लेनदेन को लेकर सोमवार को विवाद चल रहा था । उसने बताया कि बीते दिनों मेरे पुत्र का मोबाइल और गले से सोने की चेन छीन लिया । सोमवार की सुबह मांगने गया तो इनरदेव मिस्त्री, मुकेश मिस्त्री, मृत्युंजय मिस्त्री, विकास मिस्त्री, मिथिलेश मिस्त्री, रोशन मिस्त्री ने मेरे पुत्र का पीछा करते हुए मेरे घर पहुंच गया। जब मेरे पुत्र ने इसका विरोध किया तो जबरन मेरे घर घुसकर मारपीट किया। जिसमें सुधीर मिस्त्री , राजकुमार मिस्त्री, रितेश मिस्त्री, कुंदन मिस्त्री घायल हो गया । वहीं पुलिस ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाएगी ।