यह फोन चीन में लॉन्च हुए रेडमी के40 का रीब्रैंडेड वर्ज़न होगा
नई दिल्ली। पोको भारत में 30 मार्च को अपना नया स्मार्टफोन पोको एक्स3 प्रो लॉन्च करेगी। नया फोन पिछले साल लॉन्च हुए पोको एक्स3 का अपग्रेडेड वर्ज़न होगा। पोको एक्स3 प्रो को लॉन्च से पहले एक यूरोपियन रिटेलर वेबसाइट पर लिस्ट किया है। लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि फोन को दो वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा पोको एक्स3 प्रो के कलर और कीमत का भी पता चला है। पोको एक्स3 प्रो को 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में लॉन्च किया जा सकता है। इन वेरियंट्स की कीमत 269 यूरो (करीब 23,300 रुपये) और 319 यूरो (करीब 27,600 रुपये) हो सकती है। फोन को फैंटम ब्लैक, फ्रॉस्ट ब्लू और मेटल ब्रॉन्ज़ कलर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। पोको एक्स3 प्रो में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली फुलएचडी+ डिस्प्ले दी जा सकती है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि फोन में एमोलेड या एलसीडी स्क्रीन दी जाएगी। कई लीक में दावा किया गया था कि फोन में स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर है। हालांकि, अभी कंपनी ने चिपसेट को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है।
पोको एक्स3 प्रो में 5200एमएएच बैटरी हो सकती है। पोको एक्स3 की तरह ही प्रो मॉडल में चार्जिंग के लिए 33वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में 4जी वोल्ट, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, एनएफसी और ऐंड्रॉयड 11 ओएस जैसे फीचर्स हो सकते हैं। फोन के बारे में अभी और कोई जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि पोको 22 मार्च को एक ग्लोबल इवेंट का आयोजन भी कर रही है। इस इवेंट में लॉन्च होने वाले फोन के नाम का खुलासा कंपनी ने अभी नहीं किया है लेकिन खबरें हैं कि इस दिन पोको एफ33 से पर्दा उठ सकता है। खबरों के मुताबिक, यह फोन चीन में लॉन्च हुए रेडमी के40 का रीब्रैंडेड वर्ज़न होगा।

Previous articleरेडमी ने लॉन्च किए तीन नए स्मार्ट टीवी
Next article मंगल ग्रह पर चहलकदमी का है यह आडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here