मदरलैंड संवाददाता मधुबनी बिस्फी।

बिस्फी थाना क्षेत्र के भोजपंडौल गांव के एक पोखर में डूबने से एक युवक के मौत हो गई। पोखर में डूबे मौत की खबर सुनकर गांव में सनसनी एवं मातम छा गया। मृतक की पहचान 35 वर्षीय मिथिलेश मंडल पिता राम नारायण मंडल के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वे मंगलवार की शाम से ही गायब था। मंगलवार से ही मिथिलेश की परिवारों द्वारा खोजबीन की जा रही थी। बुधवार को उसका शव घर के बगल एक पोखर में तैरता हुवा देखा गया। शव को तैरते देख कुछ लोगों ने शोर- सरावे की गई। और मौके से घटना की सुचना बिस्फी थाना अध्यक्ष उमेश पासवान की दी गई। सुचना मिलते ही थाना के एसआई सुरेंद्र यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में किया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भिजवाया पत्नी के आवेदन पर बिस्फी थाना में युडी केस दर्ज किया गया है। थाना अध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रहीं हैं।

Click & Subscribe

Previous article“लाॅक डाउन” के अनुपालनार्थ डीएम, एसपी व जिलास्तरीय पदाधिकारियों ने बेतिया का भ्रमण किया स्वास्थ्य विभाग एवं परिवहन विभाग के निदेश का अक्षरशः पालन आवश्यक : डीएम
Next articleSCOPE PRESS RELEASE , SCOPE rolls out Webinar series for capacity building to mark Public Sector Day 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here