मदरलैण्ड संवाददाता,
बुजुर्गों के सेवा सम्मान में ही सभ्यता,संस्कृति निहित : योगेश
जमुआ (गिरिडीह ) विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार रोकथाम जागरूकता दिवस के अवसर पर जमुआ प्रखण्ड के ऐतिहासिक ग्राम पंचायत पोबी पंचायत सचिवालय में सामाजिक दूरी का अनुपालन के तहत मुखिया नकुल कुमार पासवान व वीएलई बीसी योगेश कुमार पाण्डेय के संचालन में आजसू नेता शंकर यादव भाजपा नेता गंगाधर पाण्डेय,पंचायत समिति सदस्य सीतीया देवी,शायरा बानो के द्वारा अप्रवासी मजदूरों के बीच सुखा राशन का पेटी का वितरण किया गया। मुखिया नकुल कुमार पासवान ने कहा कि सरकार द्वारा सहयोग किया जाना बेहद ही प्रशंसनीय है हम सभी नागरिक भी अपना कर्तव्य दायित्व का निर्वहन कर ही कोरोना महामारी पर विजय पाना अवश्यम्भावी है। राष्ट्रीय मानवाधिकार व अपराध नियंत्रण ब्यूरो के जिला संयुक्त सचिव योगेश कुमार पाण्डेय ने सरकार द्वारा क्रियान्वित विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रम, योजना व विभिन्न अधिनियमों की जानकारी देते हुए कहा कि सामुदायिक सहभागिता से ही सफलता सुनिश्चित होता है। बुजुर्गों की सेवा ,सम्मान में ही विश्व का सर्वश्रेष्ठ सभ्यता,संस्कृति की रक्षा निहित है। उक्त अवसर पर वार्ड सदस्य मो इस्माईल अंसारी, लोबुना बीबी,पंसस प्रतिनिधि मो शाहिद अंसारी, मो शब्बीर अंसारी सहित लाभुक अप्रवासी मजदूर,बुद्धिजीवी मौजूद थे।

















