मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के कारोबारी पति राज कुंद्रा को पोर्न फिल्म बनाने और उन्हें ऐप्स पर अपलोड करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने लगभग 11लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें से एक तनवीर हाशमी भी हैं। तनवीर हाशमी से इस मामले में मुंब्रई क्राइम ब्रांच ने करीब तीन घंटे तक पूछताछ की थी, जिसमें उसने यह बात कबूली की वे न्यूडिटी वाली शॉर्ट फिल्में तो बनाते थे, लेकिन पोर्नोग्राफी नहीं। मुंबई क्राइम ब्रांच ने तनवीर हाशमी को रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया था।
पूछताछ के बाद मीडिया से बात करते हुए तनवीर ने कहा- ‘मुझसे टीम ने सिर्फ नॉर्मल सवाल पूछे। मैंने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ सभी सवालों का जवाब दिया। मैंने कभी भी कुछ गलत नहीं किया। मैं पोर्न मूवीज नहीं बनाता था। मुझसे राज कुंद्रा के बारे में पूछा गया तो मैंने बताया कि मैं उन्हें कभी नहीं मिला। मैं सिर्फ वीडियो बनाकर देता था जिन्हें पॉर्न नहीं कहा जा सकता। मुझे पहले जरूर गिरफ्तार किया गया था लेकिन मैंने कुछ गलत नहीं किया इसलिए जमानत पर बाहर हूं जो आरोप लगे हैं, उस पर कुछ और नहीं कहना चाहूंगा। पुलिस आगे की अपनी जांच कर रही है।’
जब उनसे पूछा गया कि वे क्या इस मामले में गवाह बनेंगे तो तनवीर ने कहा- ‘मैं क्यों गवाह बनूंगा क्योंकि मैं इसमें क्राइम नहीं देख रहा हूं। अगर कोई क्राइम ही नहीं हुआ है तो गवाह बनने का सवाल ही नहीं पैदा होता है।’ तनवीर हाशमी ने आगे कहा-‘मैं जो कॉन्टेंट बनता था वो पॉर्न नहीं था। मैं राज कुद्रा की कंपनी से डायरेक्ट नहीं जुड़ा हुआ था। मैं 20-25 मिनट की शॉर्ट फिल्में बनाता हूं। इसमें 2 से 3 मिनट की न्यूडिटी दिखाई जाती है। उसे पॉर्न नहीं कहा जा सकता है।’
वहीं जब तनवीर हाशमी से पूछा गया कि अगर फिल्में पॉर्न नहीं तो पुलिस ने केस क्यों किया। इस पर तनवीर हाशमी ने कहा- ‘पुलिस से पूछना चाहिए कि उन्होंने केस क्यों किया है। बहुत से लोग ओटीटी के कॉन्टेंट बना रहे हैं। जब तक इसे लेकर रेगुलेशन नहीं बने हैं तो फिर इसे गलत कैसे कहा जा सकता है। मैं कोई फैसला नहीं दे सकता, ये सब कानून तय करेगा। मैं अपनी लड़ाई अदालत में लड़ूंगा।’

Previous articleवाराणसी में सरकारी एंबुलेंस कर्मचारियों ने मांगों के समर्थन में काम किया ठप -चिकित्‍सा सेवा पूरी तरह चरमराई
Next articleअखिलेश यादव ने पांच ब्राह्मण नेताओं की बनाई कमेटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here