मुंबई । मुंबई टीम ने पूर्व ऑफ स्पिनर रमेश पवार को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपना कोच बनाया है। मुंबई क्रिकेट संघ के सचिव संजय नाईक ने यह घोषणा की है। पूर्व घरेलू क्रिकेटर अमित पागनिस के इस्तीफे के कारण पवार को कोच पद की जिम्मेदारी मिली है। पागनिस ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के खराब प्रदर्शन के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। पवार ने भारतीय टीम की ओर से दो टेस्ट के अलावा 31 एकदिवसीय मैच भी खेले हैं। वह भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच भी थे। विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के मैच जयपुर में खेले जाएंगे।