मदरलैण्ड संवाददाता, पटना
एक लड़की ने शादी से इंकार कर दिया तो युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना राजधानी पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर कच्छवाड़ा मोहल्ले की है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान मनोहरपुर कच्छवाड़ा निवासी अभिषेक कुमार के रूप में हुई है जो गोपालपुर के इलाहीबाग स्थित कौशल विकास केंद्र में ट्रेनर था।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक कुमार का कौशल विकास केंद्र में काम करने वाली एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह उससे शादी करना चाहता था। लड़की के द्वारा शादी से इंकार किए जाने पर उन्होंने खुदकुशी कर ली।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए जल्द से जल्द पूरे मामले का उद्भेदन करने का भरोसा दिलाया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
घटना के संबंध में पूछे जाने पर मृतक के बड़े भाई अविनाश कुमार ने कहा कि लड़की द्वारा ही परिजनों को फोन कर अभिषेक के खुदकुशी किए जाने की सूचना दी गई। घटना के वक्त युवक अपने घर में अकेला था। मृतक के परिजनों ने प्रेम प्रसंग में अभिषेक के खुदकुशी किए जाने के बाद दोहराई है।