मदरलैंड संवाददाता बनमा ईटहरी, सहरसा

बनमा ईटहरी प्रखंड कार्यालय में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रगुप्त कुमार बैठा ने स्वछाग्राही कर्मियों व अन्य कर्मियों को सेनेटाइज कराकर क्षेत्र अथवा कार्यालय में काम पर जाने का निर्देश दिया है। वहीं उन्होंने मौजूद कर्मियों को साफ सब्दों में  कहा कि कोविड-19 से अपने आपको सुरक्षित रखते हुए सरकार व विभागीय स्तर पर जारी संदर्भित दिशा निर्देश के अनुरूप शत-प्रतिशत कार्य निस्पादित करें। प्रखंड क्षेत्र में जितने भी ऐसे शौचालय लाभुक हैं जो शौचालय बना लिए हैं । जिन्हें किसी कारण बस पेमेंट नहीं मिल पाया है, उनका पेमेंट अतिशीघ्र करवाएं  । उन्होंने कोरोना वायरस जैसे घातक  संक्रमण से बचाव के मद्देनजर सुरक्षात्मक सामग्रियों का उपयोग करने तथा एक दूसरे व्यक्ति से  एक से डेढ़ मीटर की दूरी बनाते हुए अपना- अपना कार्य करने को कहा है साथ हीं सार्वजनिक स्थानों पर भूल से भी ना थूँकने का भी हिदायत दिये हैं । उन्होंने कहा सतर्कता में जरा भी लापरवाही आपको काल के मुंह में ले जा सकता है । यह बीमारी ही नहीं महामारी है । यह सम्पर्क में आने से भी हो सकता है ।

Click & Subscribe

Previous articleलॉकडाउन के अब तक करीब डेढ़ लाख रुपए की वसूली 
Next articleअधिकारी पर हो अविलंब कार्रवाई : चौकीदार सं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here