मदरलैंड संवाददाता, सुपौल

प्रखंड क्षेत्र मे मजाक बन कर रह गया है लॉक डाउन मालूम हो की  गांव से लेकर शहर  तक इतना ही नही क्वारेंटाइन  सेंटर में सामान्य दिनों की भांति लोग टहलते हुए नजर आ रहे हैं. खासकर  लिटियाही चौक  पर  क्वारेंटाइन  सेंटर में आए बहार से प्रवासी मजदूर और तो और नही होता है शोसल डिस्टेंस का पालन    साफ तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बनाता नजर आता है. प्रशासन बावजूद यहां के प्रशासन द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया जाता. जिसके कारण हमेशा वायरस के फैलाव की आशंका बनी रहती है. क्वारेंटाइन सेंटर एडमिशन काउंटर पर लगने वाली सैकडों लोगों की भीड़ को हटाने में न तो प्रशासन की ही दिलचप्सी दिखती है और न ही यहां के स्वास्थ्य महकमे  इस  बाबत पूछे जाने पर कुछ भी बोलने से  प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे  अपना पल्ला झाड़ लिया करते हैं.

Click & Subscribe

Previous articleजिला प्रशासन के आदेशों की खुलेयाम हो रही उल्लंघ, लॉकडाउन 4 मे पालीगंज अनुमण्डल बाजार और प्रखण्ड बाजार हुए गुलजार 
Next articleराजद प्रदेश महासचिव ने किया खाद्य सामग्रियों का वितरण।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here